Amitabh Bachchan Net Worth in Hindi

आप Bollywood के जाने माने Star और “Big B” कहे जाने वाले व्यक्ति Amitabh Bachchan Net Worth जानना चाहते है, तो आप यहाँ बिलकुल सही आएं है।

आपको यहाँ पर Amitabh Bachchan Net Worth के बारे में सारी जानकारी मिलेगी, तथा Amitabh Bachchan के बारे में ऐसी बातें बतायेगे जो आपने नहीं सुनी होगी।

Amitabh Bachchan Net Worth

Bollywood का महानायक कहे जाने वाले Superstar Sri Amitabh Bachchan का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को आज के प्रयागराज (उत्तरप्रदेश) में हुआ था।

अमिताभ बच्चन आज 79 साल के हो चुके है और आज भी यह अपने अभिनय से करोडो दिलों पर राज करते है। हिन्दी फिल्मो में लगभग 40 साल से भी ज्यादा सफल Career के कारण इन्हे “Angry Young Man” का ख़िताब मिला है।

अमिताभ बच्चन ने अपने जीवन में बहुत उतार चढ़ाव देखे है, caknowledge.com की Report के अनुसार आज 2022 में Amitabh Bachchan net worth लगभग 2950 करोड़ ($400 Million) है।

नामअमिताभ बच्चन
Net Worth (2022)$400 Million
Net Worth (Indian Rupees)2950 करोड़ रुपए
Professionअभिनेता
प्रति माह की कमाई5 करोड़ रुपए
सालाना कमाई60 Crore रुपए
Last Updated2022

Amitabh Bachchan Fees

अमिताभ बच्चन एक माह में लगभग 5 करोड़ रुपये कमाते है, तथा Amit Ji एक साल में लगभग 60 करोड़ रूपये कमाते है।

अमिताभ बच्चन जी एक फिल्म के लिए 6 करोड़ रूपये चार्ज करते है, तथा वह Brand Promotion के लिए 5 करोड़ रूपये चार्ज करते है।

Amitabh Bachchan Net Worth का एक बड़ा हिस्सा “कौन बनेगा करोड़पति” Show से आता है। यहाँ से भी वह मोटा पैसा वसूल करते है।

Amitabh Bachchan Houses

Amitabh Bachchan (अमिताभ बच्चन घर) के पास कई Properties हैं। जिनमे मुख्य Properties मुंबई में उनके पास 5 आलीशान घर हैं जिसमें Jalsa, Janak, Prateeksha, Vatsa आदि शामिल है। उनके जन्मस्थल उत्तरप्रदेश में भी उनका पास घर है जिसे अब Educational Trust में बदल दिया गया है।

Amitabh Bachchan Net Worth का एक हिस्सा उनके घरों का है, जहाँ से भी उन्हें कमाई होती है।

Amitabh Bachchan Car Collection

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan Cars Collection) को महंगी और Royal गाड़ियों का भी खूब शौक है, उनके पास लगभग 11 लग्जरी और महंगी कारें हैं। जिसमें Lexus, Rolls Royce, BMW, Mercedes, Ferrari, Range Rover जैसे नाम शामिल हैं।

अमिताभ बच्चन जी के पास इन गाड़ियों का बहुत अच्छा Collection है, एक आम आदमी का इन गाड़ियों में बैठने का सपना होता है और अमिताभ बच्चन ने अपनी मेहनत के दम पर इन गाड़ियों को अपने घर में खड़ा किया है।

Conclusion

आज आपने यहाँ पर अमिताभ बच्चन के बारे में जाना और Amitabh Bachchan net worth के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

हमने यहाँ पर आपको यहाँ बताया कि Amitabh Bachchan एक Movie का कितना पैसा चार्ज करते है, तथा वह एक Paid Promotion का कितना चार्ज करते है।

आपको यहाँ आज अमिताभ बच्चन के घर और कार कलेक्शन के बारे में भी पता लगा।

आप हमें कमेंट करके बता सकते है कि आपको यह article कैसे लगा तथा आप और किस अभिनेता अथवा अभिनेत्री की Net Worth जानना चाहते है।

Leave a Comment